Surprise Me!

तपती धूप में पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता, बिहार के रोहतास का हाल

2025-04-21 4 Dailymotion

<p>रोहतास: बिहार के रोहतास में महिलाएं तपती धूप में पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं. इन्हें सरकार की योजनाों का लाभ नहीं मिल रहा है. रोजाना पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करने की थकान इन महिलाओं के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. इनकी परेशानी तब और बढ़ जाती है जब तपती धूप में भी इन्हें पानी के लिए दो किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है. 40 डिग्री तापमान पहुंचते ही पिपरडीह और रोहतास गढ़ जैसे गांवों में नल और हैंडपंप सूख गए हैं. गांववालों का कहना है कि सरकार की 'नल जल योजना' से ऐसे इलाकों को कोई फायदा नहीं हुआ. सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप सेट कथित तौर पर सही तरह से रख-रखाव न होने की वजह से बंद पड़े हैं. प्रशासन ने इनकी समस्याओं का हल निकालने का वादा किया है ताकि गांववालों को लंबी दूरी तय किए बिना नियमित रूप से साफ पानी मिल सके.</p>

Buy Now on CodeCanyon