Surprise Me!

जम्मू कश्मीर: रामबन में तेज बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान, रास्ते में दूल्हे समेत सैकड़ों लोग फंसे

2025-04-21 1 Dailymotion

<p>जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार तड़के बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई मकान, दुकानें और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा. हालांकि, इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई.</p><p>कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया. इससे नाशरी और बनिहाल के बीच कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा गिरने से सैकड़ों वाहन फंस गए. प्रभावित लोगों में एक परिवार भी शामिल था जो अपने बेटे की शादी के लिए रामबन से डिगडोल जा रहा था. इन्हें अपने वाहन छोड़कर पैदल ही आगे का रास्ता तय करना पड़ा.</p><p> ऐसे में बड़ी संख्या में यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों को भी परेशानी हुई. कई लोगों ने कहा कि भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग को हुए नुकसान की वजह से वे पैदल ही अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके घरों, दुकानों और वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. प्रशासन की तरफ से मलबा हटाने और रास्ता बहाल करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. यात्रियों को अगली सूचना तक इस  पर मार्ग न जाने की सलाह दी गई है.</p>

Buy Now on CodeCanyon