Surprise Me!

भारत से नाता रखने वाली अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जे. डी. वेंस की पत्नी उषा वेंस परिवार के साथ दिल्ली में

2025-04-21 1 Dailymotion

<p>अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे. डी. वेंस, पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार सुबह भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. उनके साथ अमेरिकी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था. उनकी ये यात्रा इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत चल रही है. ऐसे में दोनों देश टैरिफ समेत कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखना चाहते हैं. वेंस भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रक्षा संबंधों जैसे खास मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इस वक्त सभी का ध्यान उषा वेंस पर भी है, जिनका ताल्लुक आंध्र प्रदेश के वडलुरु गांव से है. इसी नाते की बदौलत उषा की भारतीय विरासत ने उनके परिवार और राजनीतिक यात्रा को अनूठा नजरिया दिया है. भारत में इस कपल की मौजूदगी से उषा के पैतृक गांव में खासा उत्साह है. अमेरिका और भारत दोनों देश मजबूत रणनीतिक संबंध चाहते हैं, इसलिए इस यात्रा को सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत नजरिये से अहम माना जा रहा है. वेंस और उनका परिवार अपनी चार दिन की यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा.</p>

Buy Now on CodeCanyon