Surprise Me!

रूस के 51वें सैन्य आयुध भंडार में विस्फोट, देश के सबसे बड़े गोला-बारूद डिपो में से एक प्रभावित

2025-04-22 89 Dailymotion

श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों ने रूस के सबसे बड़े गोला-बारूद भंडार को हिलाया; रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षा में चूक को बताया वजह<br /><br />22 अप्रैल की सुबह, मास्को के पूर्व में स्थित व्लादिमीर क्षेत्र के बारसोवो गांव में रूस के रक्षा मंत्रालय की मुख्य रॉकेट और आर्टिलरी निदेशालय (GRAU) के 51वें आयुध भंडार में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस घटना से कई द्वितीयक विस्फोट हुए और विस्फोटों की तस्वीरें और वीडियो स्थानीय टेलीग्राम चैनलों पर तेजी से फैल गईं।<br /><br />प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि क्षति की पूरी सीमा का अभी मूल्यांकन किया जा रहा है।<br /><br />स्रोत और चित्र: रूस का रक्षा मंत्रालय | OperativnoZSU<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon