अंड्यूरिल इंडस्ट्रीज़ (Anduril Industries) ने अमेरिकी नौसेना के STANDARD मिसाइल कार्यक्रम के तहत विकसित अपने 21-इंच के ठोस ईंधन वाले हाइपरसोनिक रॉकेट मोटर का दो बार सफल परीक्षण कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। <br /><br />इन परीक्षणों की सफलता से यह साबित हुआ है कि अंड्यूरिल न केवल उच्च तकनीक पर काम कर रहा है, बल्कि वह बड़ी मात्रा में उत्पादन की ओर तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार भी है। <br /><br />स्रोत: Anduril Industries <br /><br />