Surprise Me!

पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता - S. P. Vaid

2025-04-24 9 Dailymotion

जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) – जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान को झटका देने के लिए जरूरी थी। सिंधु जल समझौते में भारत ने दरियादिली दिखाई थी लेकिन पाकिस्तान ये बात समझता नहीं है। उनके ये हमारी कमजोरी लगती है। चूंकि पाकिस्तान सीधी बात समझता नहीं है तो ये करना जरूरी है और इससे पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद होगा। इससे पाकिस्तान बुरी तरह प्रभावित होगा। इससे पाकिस्तान के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा। पहलगाम में हुआ हमला वो पाकिस्तान की डीप स्टेट आर्मी और आईएसआई ने कराया है। मोदी सरकार द्वारा उठाए कदम से पाकिस्तान दबाव में आएगा। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।<br /><br />#Pakistan #Jammu #Modi #IndusWatersTreaty<br />

Buy Now on CodeCanyon