<p>हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार को तिब्बती बौद्ध समुदाय ने 11वें पंचेन लामा का 36वां जन्मदिन मनाया. पंचेन लामा का 1995 में अपहरण हो गया था। कयास है कि वे तब से चीन की हिरासत में हैं. जन्मदिन समारोह क्षेत्रीय तिब्बती महिला संगठन और तिब्बती युवा कांग्रेस ने मिल कर आयोजित किया था. : हर साल पंचेन लामा के जन्मदिन पर बौद्ध मठों में खास प्रार्थना की जाती है. उनके अनुयायियों को उम्मीद है कि एक ना एक दिन चीन की सरकार उनके धार्मिक नेता को रिहा कर देगी. कर्नाटक में मैसुरु के बाइलाकुप्पे के तशलीमापू मठ में भी पंचेन लामा के जन्मदिन का उत्साह था. मठ में हजारों बौद्ध श्रद्धालुओं ने जन्मदिन मनाया. श्रद्धालुओं ने इस दौरान जन्मदिन केक काटा. आयोजन में स्कूली छात्रों ने तिब्बती संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. दलाई लामा और पंचेन लामा तिब्बती बौद्ध समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक गुरु होते हैं. दुनिया भर का तिब्बती समुदाय उन्हें उम्मीद, श्रद्धा और करुणा का प्रतीक मानता है.</p>