Surprise Me!

PM EGP योजना से Neemuch के राजमल के सपने हुए साकार

2025-04-25 1 Dailymotion

नीमच, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के नीमच में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ने नयागांव के राजमल गायरी की किस्मत बदल दी। वे दूसरों के यहां वेल्डिंग का काम करते थे अब खुद का कारखाना डालकर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये से अधिक और व्यवसाय/सेवा क्षेत्र में 5 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के लिए कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर ऋण पर 35% तक की सब्सिडी भी मिलती है। लाभार्थी राजमल गायरी ने बताया कि हमारी नयागांव स्टेशन रोड़ पर श्री देव वेल्डिंग वर्क्स दुकान है, जहां हम किसानों की जरूरतों को आसान करने के लिए यंत्र बनाते हैं। जो छोटे छोटे किसान हैं जो ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते उनके लिए खेती के कई तरह के जुगाड़ बनाए हैं। यह सब जो हमने किया है वो प्रधानमंत्री मोदी जी के सहयोग से, उनके आशीर्वाद से हुआ है जो कि उनकी पीएमईजीपी योजना लागू की है यह हमारे लिए बहुत ही सार्थक हुई है।<br /><br />#PMEGP #EmploymentGeneration #RajmalGayari #WeldingBusiness #StartupSuccess #MakeInIndia #SelfEmployment #RuralDevelopment #FarmEquipmentInnovation #ModiYojana #EntrepreneurshipIndia

Buy Now on CodeCanyon