Surprise Me!

Kashmir से भिलाई लौटे लोगों ने सुनाई आपबीती

2025-04-27 11 Dailymotion

भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) – छत्तीसगढ़ की भिलाई में कश्मीर से लौटे लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई। गौरतलब है कि भिलाई के 10 और रायपुर के 55 लोग कश्मीर घूमने गए थे। लोगों ने बताया कि मंजर बहुत भयानक था। हम लोग दहशत में थे। हमारे साथ 3 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग भी थे। कश्मीर बंद के कारण हम लोग श्रीनगर में फंसे हुए थे। हम लोग एक-दूसरे को बल दे रहे थे इसलिए हम लोग माहौल को सामान्य करने की कोशिश कर रहे थे। हमारे सामने एंबुलेंस निकल रही थी इस वजह से हम लोग और डर गए थे। अभी इस माहौल में कश्मीर में जाने लायक नहीं है। लोगों ने बताया कि आर्मी वालों ने हमें बहुत समर्थन किया।<br /><br />#JammuKashmir #Raipur #TerroristAttack #Chhattisgarh #Pahalgam

Buy Now on CodeCanyon