बालोतरा जिले के बायतु में चार दिन पहले एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में हुई आगजनी की घटना को लेकर व्यापारियों ने रविवार कोप्रतिष्ठान बंद कर बायतु पुलिस थाने के सामने धरना दिया। आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की।<br />सीसीटीवी फुटेज, पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार<br />व्यापारियों का कहना है कि दुकान को नकाबपोश आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। धरने में व्यापारियों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। व्यापारियों ने बायतु तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।<br />जल्द हो गिरफ्तारी <br />बायतु प्रधाना सिमरथाराम बेनीवाल ने कहा कि बायतु जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में ऐसी घटना को अंजाम देकर आरोपियों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का डर नहीं है। हम मांग करते हैं कि पांच दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो बड़े आंदोलन का सहारा लेंगे।<br />