Surprise Me!

चार दिन बाद भी नहीं सुलटा मामला तो व्यापारी उतरे सड़कों पर, दिया धरना

2025-04-27 4,483 Dailymotion

बालोतरा जिले के बायतु में चार दिन पहले एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में हुई आगजनी की घटना को लेकर व्यापारियों ने रविवार कोप्रतिष्ठान बंद कर बायतु पुलिस थाने के सामने धरना दिया। आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की।<br />सीसीटीवी फुटेज, पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार<br />व्यापारियों का कहना है कि दुकान को नकाबपोश आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। धरने में व्यापारियों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। व्यापारियों ने बायतु तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।<br />जल्द हो गिरफ्तारी <br />बायतु प्रधाना सिमरथाराम बेनीवाल ने कहा कि बायतु जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में ऐसी घटना को अंजाम देकर आरोपियों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का डर नहीं है। हम मांग करते हैं कि पांच दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो बड़े आंदोलन का सहारा लेंगे।<br />

Buy Now on CodeCanyon