Surprise Me!

swm news...अतिक्रमण की कार्रवाई दिखावा, सडक़ किनारे परिषद दे रही शह

2025-04-28 104 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर एक तरफ तो नगरपरिषद प्रशासन की ओर से बजरिया में कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटाकर वाही-वाही लूटी जा रही है तो दूसरी ओर अतिक्रमी सडक़ किनारे व अन्य जगहों को रोककर अतिक्रमण कर रहे है। हालात यह है कि पूर्व में नगरपरिषद ने जिन दुकानों का अतिक्रमण हटाकर अन्यत्र शिफ्ट किया था। अब उन दुकानों पर दुकानदारो ने वापस कब्जा कर लिया है। <br />जिला मुख्यालय पर गत दिनों नगरपरिषद ने मुख्य बाजार व सब्जी मण्डी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी लेकिन यह कार्रवाई केवल खानापूर्ति रही। लोगों ने वापस अतिक्रमण कर लिए है। ऐसे में अब मुख्य बाजार व सब्जी मण्डी रोड पर फिर से वाहनों की रेलमेप व आड़े-तिरछे ठेले नजर आ रहे है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है। <br />अफसरो के बंगलों के बाहर लगी अस्थाई दुकाने<br />सिविल लाइन में सडक़ किनारे अफसरों के बंगलो के बाहर कई जगहों पर तार फैसिंग कर पेड़-पौधे लगे है, जबकि कई बंगलो के बाहर नगरपरिषद ने ज्यूस वालों को अस्थाई तौर पर दुकाने लगाने की अनुमति दी है। ऐसे में यहां करीब तीन से अधिक ज्यूस की दुकाने ने सडक़ किनारे जगह घेर ली है। यहां तक कि अब नगरपरिषद इन ज्यूस वालों से जगह देने की एवज में राशि भी वसूली जा रही है। <br />पूर्व में अभियान चलाकर हटाया था अतिक्रमण <br />नगरपरिषद प्रशासन की ओर से करीब 10 माह पहले तत्कालीन आयुक्त फतेहङ्क्षसह मीणा के नेतृत्व में बजरिया में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इस दौरान विधायक डॉ.किरोड़ीलाल मीणा की उपस्थिति में बजरिया में मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी रोड, पेट्रोल पंप, जामा मस्जिद, गौरव पथ, जिला कलक्ट्रेट रोड, जिला न्यायालय के सामने, जटवाड़ा रोड आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन अब कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण ने वापस अस्थाई दुकानों पर फिर से अतिक्रमण कर लिया है। <br />सडक़ों पर कब्जा, जाम के हालात<br />लगातार बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर नगरपरिषद के पास कोई प्लान नहीं है। दुकानदार जहां मर्जी हो वहां अस्थाई तौर पर दुकाने लगा रहे है। मजे की बात यह है कि नगरपरिषद भी इन दुकानदारों को अनुमति प्रदान कर रही है, जबकि सडक़ों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बजरिया में बड़ी-बड़ी दुकानों का सामान सडक़ पर रखा होता है। दुकानदारों का सामान फुटपाथ घेर रहा है। इससे बार-बार जाम के हालात भी बने है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon