Surprise Me!

OTT और Social Media Content Regulate किए जाने की याचिका पर बोले वकील विष्णु शंकर जैन

2025-04-28 2 Dailymotion

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने ओटीटी कंटेंट और सोशल मीडिया को लेकर दायर याचिका पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों पक्षों का ये मानना था कि बहुत वाजिब मुद्दा उठाया गया है जिस तरह ओटीटी के जरिए, सोशल मीडिया के जरिए अश्लील कंटेंट पूरे देश में फैल रहा है उस पर रोक लगाने और उसे रेगुलेट करने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने भी इस पर आगे कानून लाने की बात कही है। इसके अलावा कृष्ण जन्मभूमि मामले में एएसआई को पार्टी बनाए जाने के कदम को चुनौती दिए जाने की याचिका पर जैन ने कहा कि उस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई पर कोर्ट ने अभी उस पर कोई नोटिस जारी नहीं किया है और जो मुख्य मुद्दा है उससे इसको टैग किया है।<br /><br /><br />#SupremeCourt #OTTContent #SocialMediaRegulation #VishnuShankarJain #ContentRegulation #KrishnaJanmbhoomi #ASI #IndianLaw #FreeSpeech #CourtHearing

Buy Now on CodeCanyon