Surprise Me!

Kailash Mansarovar Yatra: इस साल जून से अगस्त के बीच होगी पवित्र यात्रा

2025-04-28 10 Dailymotion

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने धार्मिक और सांस्कृतिक लिहाज से अहम 'कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025' का औपचारिक ऐलान कर दिया है। इस साल यह पवित्र यात्रा जून से अगस्त महीने के दौरान आयोजित की जाएगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथू ला दर्रे से होकर आयोजित की जाएगी। इस साल, 50 तीर्थयात्रियों वाले 5 जत्थे उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए यात्रा के लिए जाएंगे, जबकि 50 तीर्थयात्रियों वाले 10 जत्थे सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यात्रा करेंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। https://kmy.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 मई, 2025 है। यात्रियों का चयन कंप्यूटर के जरिए किया जाएगा। इस वेबसाइट पर पवित्र यात्रा से जुड़ी हर जानकारी और गाइडलाइन उपलब्ध है। <br /> <br />#MansarovarYatra #KailashMansarovarYatra #ModiGovernment #PMNarendraModi #MinistryofExternalAffairs #China #Uttarakhand #Sikkim #MansarovarYatraroute #LipulekhPass #NathulaPass #Shivadevotees #LordShankar #Yatraregistration #onlineregistration

Buy Now on CodeCanyon