Surprise Me!

Mallikarjun Kharge के संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर Rashid Alvi ने दी प्रतिक्रिया

2025-04-29 2 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि संसद के भीतर तो चर्चा होनी ही चाहिए। संसद का सत्र होगा तो सरकार से पूछा जाएगा चेक पोस्ट क्यों हटाए गए, सरकार से पूछा जाएगा वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम क्यों नहीं था, सरकार से पूछा जाएगा डेढ़ घंटे तक लोग तड़पते रहे न फौज न पुलिस न डॉक्टर आपकी इंटेलिजेंस कहां गायब हो गई थी, आपकी इंटेलिजेंस से ज्यादा तो उन आतंकवादियों की इंटेलिजेंस है। इसके अलावा टीएमसी की सांसद सागरिका घोष के आतंकियों के घर नहीं तोड़ने चाहिए वाले बयान पर राशिद अल्वी ने कहा कि अगर वहां आतंकवादी रहते थे तो क्या आपको पहले नहीं मालूम था। महबूबा मुफ्ती कह रही हैं कि वो निर्दोष लोगों के घर हैं। इसके अलावा सलमान सोज़ ने कहा कि पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए। वहीं कांग्रेस पर बीजेपी के आरोप और पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान एक स्थानीय युवक के अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने पर भी राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।<br /><br />#PahalgamAttack #ParliamentSessionDemand #MallikarjunKharge #RahulGandhi #RashidAlvi #SecurityLapse #TerrorismDebate #TMCStatement #MehboobaMufti #SalmanSoz #BJPvsCongress <br />

Buy Now on CodeCanyon