29 अप्रैल, 2025, जयपुर, राजस्थान (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं...सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। कल गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 4 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे...हम सभी का स्वागत करते हैं और सबकी यात्रा अच्छी और सुगम हो।
