Surprise Me!

अंग्रेजों और मुगलों से लड़ाई में राजभर जाति ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया – OP Rajbhar

2025-05-01 32 Dailymotion

गाजीपुर ( यूपी ) – यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने गाजीपुर में आतंकवाद से निपटने और बार्डर पर लड़ाई के सवाल पर कहा कि राजभर जाति ने मुगलों और अंग्रेजों से लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। हम लड़ाकू कौम के लोग है लेकिन अंग्रेजों ने हमें क्रिमिनल कास्ट में रखा। केंद्र सरकार राजभरों को हथियार दे दे तो हम आतंकवादियों को घुस कर मारेंगे। वहीं उन्होंने सपा की मानसिकता पर कहा कि वह सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। अभी सत्ता से बाहर हुए 8 साल हो रहा है और अगले 22 साल तक बाहर रहेंगे और इसी तरह बोलेंगे। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को लेकर सपा की मांग पर उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा। वहीं ओपी राजभर ने अंबेडकर और अखिलेश के पोस्टर पर कहा कि 2012 में अखिलेश कहा करते थे कि जहां बाबा साहब का पार्क बना है वहां सपा की सरकार आने पर शौचालय बनाएंगे।<br /><br />#OPRajbhar #Ghazipur #AkhileshYadav #Babasahab<br />

Buy Now on CodeCanyon