Surprise Me!

नोएडा में महिला सुरक्षा के लिए खुला नया पिंक बूथ, पुलिस कमिश्नर बोलीं- महिलाओं की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई

2025-05-01 8 Dailymotion

<p>नई दिल्ली/नोएडा: महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देते हुए नोएडा पुलिस ने एक और मजबूत कदम उठाया है. 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत सेक्टर-24 क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के सामने एक नए पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया. पिंक बूथ पर केवल महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि महिलाएं बिना किसी संकोच के अपनी समस्या बता सकें. इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में हम लोगों ने गौतमबुद्ध नगर जनपद के नागरिक के सहयोग से पिंक बूथों का निर्माण करवाया है. इस्कॉन टेम्पल के सामने स्थित ये हमारे जनपद का पच्चीसवां पिंक बूथ है, जिसका शुभारम्भ किया गया है. इसके माध्यम से महिला सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. </p>

Buy Now on CodeCanyon