Surprise Me!

ओमान: मस्कट अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में शेठ पब्लिकेशन्स इकलौता भारतीय प्रकाशक, बिखेर रहा चमक

2025-05-01 21 Dailymotion

<p>मस्कट के ओमान कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में चल रहे 29वें मस्कट अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में दुनिया भरके 670 से ज्यादा पुस्तक प्रकाशक और विक्रेता हिस्सा ले रहे हैं. मुंबई का शेठ पब्लिकेशन्स इस पुस्तक मेले में शामिल इकलौता भारतीय प्रकाशक है. इस साल मस्कट अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले की थीम है- 'Cultural Diversity Enriches Our Civilisation. इसका मकसद साहित्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिए शांति और एकता को बढ़ावा देना है. 23 अप्रैल से शुरू हुआ ये पुस्तक मेला तीन मई को खत्म होगा. शेठ पब्लिकेशंस के पुरवेश ने बताया कि हमारे पास पूरी तरह से भारत में बनी पुस्तकें हैं, जिन्हें भारतीय लेखकों, चित्रकारों और संपादकों द्वारा डिजाइन किया गया है.</p>

Buy Now on CodeCanyon