Surprise Me!

Prayagraj में विसर्जित हुईं Shubham Dwivedi की अस्थियां, परिवार बोला- "आतंक के खात्मे से मिलेगा न्याय"

2025-05-03 34 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की अस्थियां आज प्रयागराज में विसर्जित की गईं। सुबह शुभम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शुभम का परिवार उनकी अस्थियां लेकर कानपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।<br />शुभम की पत्नी ऐशन्या, भाई सौरभ द्विवेदी, पिता और परिवार के अन्य सदस्य अस्थि कलश लेकर त्रिवेणी संगम पहुंचे। यहां वीवीआईपी घाट पर विधि विधान से तीर्थ पुरोहितों ने पूजा कराई, जिसके बाद शुभम की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए करीबी रिश्तेदार और राजनीतिक दलों के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान शुभम की पत्नी ऐशन्या के आंसू छलक उठे, जिसे देख माहौल गमगीन हो उठा।<br />शुभम की पत्नी ने नम आंखों से बस एक ही बात कही- जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।<br /><br /><br />#ShubhamDwivedi #Kanpur #UP #Prayagraj #Pahalgam #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack

Buy Now on CodeCanyon