Surprise Me!

संत गोमती दास महाराज के शिष्यों की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

2025-05-04 25 Dailymotion

<p>करौली में रविवार को प्रसिद्ध संत गोमती दास महाराज के शिष्यों की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. श्रीमद् भागवत कथा आयोजन से पहले विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा नगाड़खाने दरवाजे स्थित गोपालजी मंदिर से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गोमतीदास आश्रम मे संपन्न हुई. शोभायात्रा मे 1100 से अधिक महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख कर चल रही थी. साथ ही सिर पर रखकर 108 भागवत मूल परायण को लेकर यजमान आगे आगे चल रहे थे. वहीं, श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन श्री यादव वाटी गौशाला में होगा. इसमें 11 मई तक रमेशचंद्र शास्त्री पांचोली वाले कथा का वाचन करेंगे. वहीं, गोमती दास मंदिर में पंडितों की ओर से 108 भागवत मूल परायण का पाठ किया जाएगा. 11 मई को संत गोमतीदास आश्रम मे हवन शांति और यज्ञ पूर्णाहुति के साथ धार्मिक आयोजन का समापन होगा.</p>

Buy Now on CodeCanyon