Surprise Me!

कार से तीन किलो अवैध अफीम जब्त एक आरोपी को गिरफ्तार

2025-05-04 20 Dailymotion

प्रतापगढ़. रठांजना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से दो किलो ९९० ग्राम अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस क टीम गश्त के लिए थाने से रवाना हो बरखेडा की तरफ जा रही थी। इस दौरान रोड किनारे एक कार खडी नजर आई। जिसके चालक का नाम पता पूछा। उसने देवेन्द्र पुत्र अंतरङ्क्षसह साहू निवासी 256 प्रीत नगर बस्ती छौला मार्ग सब्जी मण्डी के सामने पुलिस थाना छौला जिला भोपाल मध्यप्रदेश होना बताया। संदिग्ध होने से कार को चैक किया गया तो चैङ्क्षकग के दोरान कार की डिग्गी में रखे बिस्तर में छुपाकर रखी हुई 2 किलो 990 ग्राम अफीम मिली। इस पर कार और अफीम जब्त कर आरोपी को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Buy Now on CodeCanyon