Surprise Me!

एयरपोर्ट पर धनुष का दिखा सिंपल और सरल लुक, लोगों का खींचा ध्यान

2025-05-04 11 Dailymotion

दिग्गज अभिनेता धनुष हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जहां उनका डैशिंग और कूल लुक सभी का ध्यान खींचता नज़र आया। उन्होंने सफेद रंग की कॉटन शर्ट पहनी हुई थी, जिसकी स्लीव्स को स्टाइलिश तरीके से फोल्ड किया गया था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक ट्राउज़र्स और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए, जो उनके पूरे लुक को सिंपल लेकिन क्लासी बना रहे थे। धनुष ने ब्लैक कैप और मैचिंग सनग्लासेस पहन रखे थे, जो उनके स्टाइल में चार चाँद लगा रहे थे। उनके गले में एक ब्लैक बीड्स की माला थी, जो उनके ट्रेडिशनल और स्पिरिचुअल साइड को दर्शा रही थी। उन्होंने एक ऑफ-व्हाइट स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ था, जो ट्रैवल के दौरान बेहद उपयोगी होता है।<br /><br />#Dhanush #AirportLook #MumbaiAirport #CelebrityStyle #BollywoodActor #WhiteShirtLook #MensFashion #TravelStyle #CasualLook #SneakerStyle #StarStyle #ActorLook #StylishCelebs #BollywoodFashion #BeadedChain #SunglassesStyle #SimpleAndClassy #DesiSwag #AirportFashion #DhanushFans

Buy Now on CodeCanyon