Surprise Me!

भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन पर फिदा हुए खिलाड़ी

2025-05-05 317 Dailymotion

बिहार, भागलपुर: बिहार के भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन की खिलाड़ियों और प्रशासकों ने जमकर तारीफ की है। डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह आयोजन बिहार की छवि सुधारेगा। साथ ही अर्जुन अवार्डी कृष्णा दास ने व्यवस्थाओं की तारीफ की और बताया कि 1981 से 2025 तक खेल में काफी बदलाव आया है। वहीं आर्चरी कंपीटिशन डायरेक्टर रूपेश कर ने कहा कि अंडर-19 प्रतियोगिता ओलंपिक लक्ष्य और करियर के लिए महत्वपूर्ण है। ये बिहार में स्पोर्ट्स इकोलॉजी खिलाड़ियों की मानसिकता को मजबूत करेगी।<br /><br />#KheloIndia #YouthGames2025 #Bhagalpur #BiharSports #ArcheryChampionship

Buy Now on CodeCanyon