Surprise Me!

Iltija Mufti ने Waqf Amendment Act को बताया एंटी मुस्लिम

2025-05-06 1,051 Dailymotion

श्रीनगर ( जम्मू-कश्मीर ) – जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि जो भी हुआ बहुत गलत हुआ और उसकी मैं आलोचना करती हूं। जो उन्होंने दहशतगर्दी यहां पर की मैं उसका पुरजोर से विरोध करती हूं। हम सब का दिल टूटा है। उन्होंने चूक या पाकिस्तान की साजिश के सवाल पर कहा कि जब से आर्टिकल 370 यहां हटाया गया है तब से पूरी कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर आती है। ऐसे में मेरे लिए बोलना अभी बहुत मुश्किल है। इस पूरे मामले में की जांच होनी चाहिए। कश्मीर से पाकिस्तानियों को वापस भेजे जाने के सवाल पर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि जिनको यहां आए 30- 40 साल से अधिक हो गए है, उनमें से एक औरत ऐसी भी है जिनके बेटे सीआरपीएफ में थे और वह 2021 में शहीद हुए थे। उनको भी डिपोर्ट कर दिया गया। ऐसे बहुत से मामले हैं जिनको इंसानियत के नाते देखा जाए तो गलत हो रहा है। सीआरपीएफ जवान की पत्नी पाकिस्तानी होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इस मामले पर उन्होंने कहा कि ये उनका पर्सनल मामला है और इस मामले की जांच अभी चल रही है। क्या भारत-पाकिस्तान के बीच जंग होगी ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी जंग होती है तो सीमावर्ती राज्य होने के कारण जम्मू-कश्मीर के लोग पीसते हैं। पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि ये बेतुकी बाते हैं । उमर अब्दुल्ला की पीएम मोदी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बीजेपी का एजेंडा चला रही है। पहलगाम हमले में आतंकियों का साथ देने वाले इम्तियाज के आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी इस हमले में शामिल थे उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए। महबूबा मुफ्ती के पहलगाम जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां उन्होंने पर्यटकों से मुलाकात की ।<br /><br />#IltijaMufti #JammuKashmir #Article370 #Pahalgam #TerroristAttack #PMModi #Channi #Rafale  #MahboobaMufti

Buy Now on CodeCanyon