Surprise Me!

बूंदी: बीच सड़क आग का गोला बन गई पिकअप, क्या था इसमें भरा और क्यों लगी आग, जानिए...

2025-05-06 95 Dailymotion

<p>बूंदी: जिले के दई खेड़ा थाना क्षेत्र की गेता मखींदा रोड पर सोमवार रात ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप आग के गोले में तब्दील हो गई.  दूर तक लपटें नजर आई. हादसे के बाद स्टेट हाईवे पर करीब चार घंटे जाम लग गया. लोग अपने वाहनों से उतरकर जलती पिकअप का वीडियो बनाते रहे तो कुछ जागरूक नागरिक अन्य को जलते वाहन के पास जाने से रोकते नजर आए. दई खेड़ा थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि सीमेंट भरे ट्रक से टकराते ही भूसे से भरी पिकअप धधक उठी. तत्काल जाप्ता भेजा. आग इतनी विकराल हो गई कि फायर बिग्रेड ने बड़ी मुश्किल से उस पर काबू पाया. हालांकि तक तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी. हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक नदारद मिले. जाप्ते ने जेसीबी और क्रेन बुलवा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में कराया. रात एक बजे यातायात सुचारू करा दिया गया. थाने के हैड कांस्टेबल हिम्मत सिंह ने बताया कि जाप्ते के साथ पहुंचे तो पिकअप धूं धूं कर जल रही थी. सड़क के दोनों और भारी जाम लग गया था.</p>

Buy Now on CodeCanyon