Surprise Me!

NDRF ने Mock Drill के लिए अपनी तैयारियों की दी जानकारी

2025-05-06 122 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: देशभर में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ भी पूरी तरह तैयार है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल एग्जाम देने से पहले की तैयारी है। एनडीआरएफ की परिभाषा में बात करें तो मॉक ड्रिल वो अभ्यास है जिसमें आप असरदार प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इस प्रकार के भूकंप जैसी स्थिति में अच्छा और लंबा रेस्पॉन्स दे सकें। यदि किसी प्रकार का कोई डिजास्टर आता है उससे हमें लोगों को कैसे रेस्क्यू करना है, कैसे रिहेबिलिटेट करना है, इस प्रकार के सिनेरियो रखे जाते हैं। यदि किसी प्रकार का कोई भी डिजास्टर आता है तो एनडीआरएफ हमेशा तत्पर है।<br /><br />#NDRF #MockDrill #DisasterPreparedness #EmergencyResponse #EarthquakeDrill #RescueOperations #Rehabilitation #CrisisManagement #SafetyFirst #DisasterManagement 

Buy Now on CodeCanyon