पटना, बिहार: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अरशद मदनी के बयान पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मदनी साहेब को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा खून बहाए और हम पानी भी ना रोके, पानी क्या हम हवा रोकेंगे। उन्होंने पूछा कि मदनी साहब ने कभी आतंकवादियों के खिलाफ क्या कोई बयान दिया? शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मदनी साहब को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा खून बहाए और हम पानी भी ना रोके..पानी क्या..हम हवा रोकेंगे। अब हवा से भी कोई जहाज़ नहीं जा सकता। समुद्र से व्यापार नहीं हो सकता। मोहम्मद साहेब के नाम पर आतंकवादी संगठन बनाया हुआ है। मदनी साहब ने उसका आजतक विरोध क्यों नहीं किया”<br /><br />#BJP #PahalgamTerrorattack #MaulanaMadni