Surprise Me!

मॉक ड्रिल को लेकर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस सोही की IANS से बातचीत

2025-05-06 225 Dailymotion

मोहाली, पंजाब: सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल करने के गृह मंत्रालय के आदेश पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस सोही ने IANS से बताया कि मॉक ड्रिल कई तरह की होती हैं लेकिन यह मॉक ड्रिल युद्ध की तैयारी के लिए है जिसकी अभी घोषणा हुई है। इसका मतलब है कि अब जो लड़ाई होगी उसमें आम शहरों के आम नागरिक भी शामिल होंगे। अभी तक कोई लड़ाई नहीं हुई है इसलिए युद्ध विराम का सवाल ही नहीं उठता। आगे उन्होने कहा, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी चौकियों ने हमारी चौकियों पर अपना दबदबा बनाने के लिए गोलीबारी की है जिसका हम जवाब दे रहे हैं।<br /><br />#IndiaPakistanTensions #KashmirConflict #DefenseStrategy #CombatPreparedness

Buy Now on CodeCanyon