Surprise Me!

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ऑपरेशन सिंदूर पर कही अहम बात

2025-05-07 28 Dailymotion

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "भारत की प्रतिक्रिया अपेक्षित थी, और इसकी शुरुआत हो चुकी है। जो लोग बार-बार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया गया है। अगर पाकिस्तान दावा करता है कि उसके हाथ बंधे हुए हैं, तो उसकी पोल खुल जाएगी। मॉक ड्रिल पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "पूरे देश को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। सरकार जो भी कदम उठाएगी, समाज और सभी पक्ष उसका समर्थन करेंगे। मेरा मानना है कि प्रयास सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस समय, देश को सरकार और सेना के पीछे एकजुट होना चाहिए। मॉक ड्रिल का उद्देश्य हमें आपात स्थितियों के लिए तैयार करना है." <br /><br />#DilipGhosh #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #Lashkar_e_Taiba #Jaish_e_Mohammed #PakistanArmy #ISI #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited

Buy Now on CodeCanyon