सवाईमाधोपुर. जिले में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिना पंजीयन नंबर के ओवरलोड बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां धड़ल्ले से दौड़ रही है। हालात यह है कि ग्रामीण के साथ अब शहरी क्षेत्रों में भी गली-मोहल्लों में तेज गति से बजरी से भरी बिना पंजीयन नम्बरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सरपट दौड़ रही है। इसके बावजूद इनको रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है। <br />जिला मुख्यालय पर अब छोटी-छोटी गलियों से भी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दिनपर भर फर्राटा मार रही है। इन पर ना तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग कोई कार्रवाई करता है। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के हौसले बुलंद है। ट्रैक्टर-ट्रॉली की तेज रफ्तार से हादसे का अंदेशा भी बना रहता है। <br />दुर्घटना के समय नहीं हो पाती पहचान<br />शहर में बिना नम्बर के दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से हरपल हादसे की आशंका बनी रहती है। बिना नंबर के चल रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों से हादसे के बाद कोई पहचान नहीं हो पाती है। ट्रैक्टर-ट्राली पर कोई नंबर दर्ज नहीं होने से चालक बच निकलते है।<br />आबादी से निकल रहे ट्रैक्टर, पर कार्रवाई नहीं<br />मानटाउन थाना क्षेत्र में आबादी क्षेत्र व कॉलोनियों के बीच से धड़ल्ले से बजरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर गुजर रहे है। इससे पुलिस की गश्त की पोल खुल रही है। इन दिनों ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां ठींगला, न्यू जवाहर कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों से निकल रही है। <br />विद्युत पोल हुआ क्षतिग्रस्त<br />गत दिनों ठींगला व न्यू जवाहर कॉलोनी से तेज गति से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलने से यहां एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। गुस्साएं लोगों ने कुछ देर हंगामा भी किया। वहीं पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। <br /><br />इनका कहना है...<br />बिना पंजीयन नम्बर के कॉलोनियों से तेज गति से निकल रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई की जा रही है। चालकों को पुलिस के हवाले किया है। बिना नंबर के चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।<br />पुन्याराम मीणा, जिला परिवहन अधिकारी, सवाईमाधोपुर <br /><br /><br />