जम्मू, जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने IANS से ऑपरेशन सिंदूर, कांग्रेस नेताओं के बयान, पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा, संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य मुद्दों पर बात की है। पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने पाकिस्तान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर किए जा रहे दावे पर कहा कि पाकिस्तान आर्मी झूठ का पुलिंदा है। हमे भारतीय सेना और भारत सरकार की बात पर भरोसा करना चाहिए। पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर एसपी वैद ने कहा कि अगर ऐसा सोचते हैं तो वो पूर्ण युद्ध से बच जाएंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की चलती है वहां सब आर्मी चीफ के कहने पर होता है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के बयान पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ये सब पाकिस्तान की वजह से हो रहा है। UN को पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। तालिबान और बलोचों के हमले पर एसपी वैद ने कहा कि जो पाकिस्तान आर्मी का रवैया है उनके साथ कोई है ही नहीं। उनके अपने लोग उनके खिलाफ है। ऑपरेशन सिंदूर कांग्रेस नेताओं के बयान पर एसपी वैद ने कहा कि सिंदूर सभी लगाते हैं, इसे धर्म में मत बांटिए<br /><br />#IndiaPakistanTension #IndiaPakistanWar, #SPVaid, #OperationSindoor, #IndianArmy #Pakistan, #India