Surprise Me!

26/11, उरी और पुलवामा जैसे पुराने हमलों का बदला अभी बाकी है: देविका रोटावन

2025-05-10 1,185 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: 26/11 हमले की मुख्य गवाह देविका रोटावन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए हमले और उसके बाद हुई कार्रवाई देखकर उन्हें खुशी हुई लेकिन जब तक सभी छिपे हुए आतंकियों को मार नहीं दिया जाता तब तक उन्हें पूरी राहत नहीं मिलेगी। सिंदूर में क्या ताकत होती है यह आतंकवादियों को बताना बहुत ज़रूरी था। और हमारे सैनिकों ने उन्हें यह बहुत अच्छे से समझा दिया है। देविका ने आगे कहा कि पहलगाम का बदला तो लिया गया है, लेकिन 26/11, 9/11, उरी और पुलवामा जैसे पुराने हमलों का सही बदला अभी बाकी है। अभी भी कुछ लोग आतंकी साजिशें कर रहे हैं इसलिए उन हमलों के गुनहगारों को भी सज़ा मिलनी चाहिए। देविका का मानना है कि जब तक पाकिस्तान में छिपे आतंक के मास्टरमाइंड को सज़ा नहीं मिलती तब तक न्याय अधूरा रहेगा। सच्चा न्याय तभी होगा जब आतंकवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।<br /><br />#DevikaRotawan #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #IndianArmy

Buy Now on CodeCanyon