Surprise Me!

पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी और कड़ी प्रतिक्रिया की जरूरत है: उदित राज

2025-05-10 15 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "दो दिन पहले पाकिस्तान ने 36 जगहों पर ड्रोन से हमला किया और कल मैंने 26 हमलों की जानकारी देखी। यह पाकिस्तान की तरफ से बहुत ही निंदनीय काम है, लेकिन हमारी सेना ने अपनी ताकत दिखा दी और सभी मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया। पहलगाम की घटना के बाद से ऐसे हमले रोज हो रहे हैं। इसके बाद और भी कई घटनाएं हुईं जिनमें LOC  पर एक घटना में 16 लोग मारे गए। इसलिए अब एक बड़ी और कड़ी प्रतिक्रिया की जरूरत है। हम सरकार के साथ हैं। मैं एक बार फिर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमारी सेना और हमारी सेना की ताकत को सलाम करता हूं। हालांकि, उन्हें और सबक सिखाने की जरूरत है।"<br /><br />#Congress #Bjp #UditRaj #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited

Buy Now on CodeCanyon