Surprise Me!

'डर की कोई बात कोनी...' राजस्थान की बहादुर लड़की का कंगना रनौत ने किया वीडियो शेयर, हुआ वायरल

2025-05-10 30,510 Dailymotion

Kangana Ranaut Post: पाकिस्तान मिसाइलों से लगातार भारत की सीमाओं पर हमले कर रहा है। कई ड्रोन को सेना ने बेहद बहादुरी से नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया गया है। इन सभी जिलों में पुलिस, BSF और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने तक के निर्देश दिए गए हैं। रात को कई हिस्सों में ब्लैक आउट किया जा रहा है। अब इसी बीच एक राजस्थान की लड़की है जिसने सभी को कहा है कि डर की कोई बात कोनी। कंगना ने इस बहादुर लड़की का वीडियो अपने पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा है कि देखा वॉरियर खून तो बोलेगा ही।

Buy Now on CodeCanyon