Surprise Me!

निगम की पोेकलेन ने ध्वस्त किए कच्चे रास्ते-पगडंडी

2025-05-10 35 Dailymotion

बांडी नदी पर लगातार तीसरे दिन कार्रवाई<br /><br />एडीए ने मांगी पुलिस इमदाद<br /><br />अजमेर. वरुण सागर से आनासागर झील को जोड़ने वाली बांडी नदी के बहाव क्षेत्र को साफ करने की कार्रवाई तेज हो गई है। लगातार तीसरे दिन शनिवार को अजमेर विकास प्राधिकरण की टीम ने छह जेसीबी, तीन डंपर के बाद शनिवार को बड़ी पोकलेन मशीन भी मौके पर मंगवाई। नगर निगम की पोेकलेन मशीन से बहाव क्षेत्र में बनाए गए कच्चे रास्ते व पगडंडियां ध्वस्त की गई। बहाव क्षेत्र के पेटे में जमा मलबा कीचड़ हटा कर इसे गहरा किया जा रहा है। जिससे आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

Buy Now on CodeCanyon