Surprise Me!

शहीद CRPF जवान की बेटी ने जताई सेना में शामिल होने की इच्छा

2025-05-11 2,002 Dailymotion

संभल ( यूपी ) - वर्ष 2010 की 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में ऑपरेशन ग्रीन हंट के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अमित कुमार सिंह की बेटी दीक्षा सिंह ने देश सेवा की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहती हैं। दीक्षा सिंह उस समय बहुत छोटी थीं जब उनके पिता देश के लिए शहीद हुए। उन्होंने बताया कि जब वो बड़ी हुईं, तब उनकी मां और परिवार वालों ने पापा की शहादत की कहानी सुनाई। तभी से उन्होंने मन में ठान लिया कि मैं भी देश के लिए कुछ करेंगी। दीक्षा ने देश के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त करते हुए सरकार से अपील की है कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते हैं, तो उन्हें भी मौका दिया जाए ताकि वह भी अपने पिता की तरह भारत माता की सेवा कर सकें। दीक्षा का विश्वास है कि भारतीय सेना इस संघर्ष में विजय प्राप्त करेगी और हमारे जवान सुरक्षित लौटेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी सेना पर गर्व है। उनके हौसले और शौर्य से हम सब प्रेरित होते हैं। गौरतलब है कि शहीद अमित कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दुगावर गांव के निवासी थे।<br /><br />#Sambhal #Army #CRPF #Operatiogreenhunt #IndianArmy

Buy Now on CodeCanyon