मुंबई ( महाराष्ट्र ) - पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़े जाने पर रिटायर्ड कर्नल अनिल भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान की नियत ही नहीं थी। पाकिस्तान के लिए ये कोई नई बात नहीं है। एग्रीमेंट तोड़ना और झूठ बोलना ये इनके लिए नया नहीं है। ये पाकिस्तान की सरकार झूठे के बलबूते पर खड़ी है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि इससे पाकिस्तान का बहुत नुकसान हुआ है। उन्हें सुधर जाना चाहिए। पाकिस्तान लड़ाई छेड़ना चाहता है क्योंकि इससे उसको कर्ज मिल सकता है और पाकिस्तानी सेना का अध्यक्ष एक और कार्यकाल चाहता है। पाकिस्तान की हालत खराब है। वहीं उन्होंने भारत द्वारा दिए गए आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वार मानने वाले बयान पर कहा कि पाकिस्तान जैसा करेगा उसको उसी की भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा।<br /><br />#Pakistan #India #OperationSindoor #IMF #China #ActofWar