अहमदाबाद: दो करुणा मंदिरों में बायोगैस प्लांट स्थापित, बिजली भी होगी जनरेट
2025-05-12 392 Dailymotion
अहमदाबाद शहर के बाकरोल एवं दाणीलीमडा क्षेत्र स्थित करुणा मंदिरों में जनरेट होने वाले गोबर से बायो गैस के प्लांट सोमवार से स्थापित किए गए हैं। इससे बिजली भी जनरेट की जाएगी। प्लांट में लगभग 32 लाख रुपए का खर्च आएगा।