Surprise Me!

Sharad Pawar के बयान का समर्थन करते हुए बोले KC Tyagi

2025-05-13 111 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ पूरा देश खड़ा हुआ है। भारत की सार्वभौमिकता को देखते हुए जो उन्होंने कंसर्न फील किए हैं। वो निश्चय ही सराहनीय हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे जहां उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास है। कई अवसरों पर वह इसका प्रदर्शन कर चुके हैं। फिर चाहे वह 1965 का युद्ध हो, 1971 की हो या फिर पुलवामा का बदला हो और वर्तमान में पहलगाम को लेकर जो हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान को जवाब दिया है वह एक सराहनीय है। वहीं शरद पवार के बयान पर सहमति जताते हुए केसी त्यागी ने कहा कि यह एकजुटता का दौर है, यह एकता का दौर है, यह सेवा के पराक्रम और शौर्य को बढ़ाने का दौर है, यह आपस में विवाद का दौरा नहीं है।<br /><br />#PMModi #KCTyagi #JDU #IndiaUnity #NationalSecurity #IndianArmy #PahalgamAttack #PulwamaRevenge #IndiaStandsTogether #NationFirst #OneNationOneVoice #ModiLeadership 

Buy Now on CodeCanyon