Surprise Me!

CBSE Board 12वीं के नतीजों में क्लीनिक संचालक की बेटी बनी Haryana की सेकेंड टॉपर

2025-05-13 6 Dailymotion

सोनीपत, हरियाणा: मंगलवार को सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए। हरियाणा के सोनीपत में एक क्लीनिक संचालक की बेटी ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर की करीना ने 12वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। बेटी की उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। करीना ने 495 अंक हासिल किए हैं। करीना का सपना आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का है। करीना के माता-पिता के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है और सभी करीना को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं। करीना के पिता का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखती थी और लगातार पढ़ाई कर रही थी। उसी की मेहनत का यह फल है और उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया है ,बेटी अगर आगे भी पढ़ेगी तो माता-पिता उसका साथ देंगे। इसी के साथ ग्रामीणों का कहना है की बेटी के इस रैंक से ग्राम गांव में खुशी का माहौल है और अगर बेटी आईएएस बनना चाहती है तो उसे किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।<br /><br /><br />#CBSEResults2025 #SonepatPride #HaryanaTopper #GirlEducation #UPSCaspirant #AcademicExcellence #InspiringYouth #KareenaTopper #ProudParents #WomenEmpowerment <br />

Buy Now on CodeCanyon