Surprise Me!

वीडियो में दिखे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के हत्या से पहले के आखिरी पल इन्फ्लुएंसर वैलेरिया मार्क्वेज़ की मैक्सिको में टिकटॉक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या

2025-05-15 7,109 Dailymotion

मैक्सिकन इन्फ्लुएंसर वैलेरिया मार्क्वेज़, 23 वर्ष, की पिछले मंगलवार (13) को बेरहमी से हत्या कर दी गई, जब वह ज़ापोपान, जलिस्को के एक मॉल में स्थित अपने ब्यूटी सैलून से टिकटॉक पर लाइव थीं।<br /><br />युवती पहले से ही आशंका जता रही थी कि कुछ अजीब होने वाला है — और वह अपनी जान को लेकर डरी हुई थी।<br /><br />लाइव के दौरान, वैलेरिया ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि कुछ घंटे पहले एक व्यक्ति बाइक से आया था और खुद को डिलीवरी वाला बताते हुए एक “कीमती तोहफा” देने की बात कही थी, और उसने वैलेरिया को खुद मौजूद रहने को कहा।<br /><br />उस संदिग्ध का चेहरा ढका हुआ था, जिससे पीड़िता की चिंता और बढ़ गई।<br /><br />TikTok @valeriamarquez.justicia<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon