Surprise Me!

तिरंगा यात्रा में आम लोग, सेना और सरकार सभी एकजुट: दिलीप घोष

2025-05-16 50 Dailymotion

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने तिरंगा यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। भले ही यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की पहल पर शुरू किया गया हो, लेकिन यह सिर्फ पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। इसमें देश के आम लोग, सशस्त्र बल और सरकार सभी एकजुट हैं। यह देश की एकता और ताकत का प्रतीक है और आज पूरा देश पाकिस्तान पर मिली जीत का जश्न मना रहा है। नौकरी गंवाने वाले बंगाल के शिक्षकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर दिलीप घोष ने कहा की विकास भवन में जो शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं उनकी नौकरी चली गई है। यह स्थिति कोर्ट के फैसले के कारण बनी है। वे अपनी नौकरी वापस पाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए सरकार को उनके साथ सहानुभूति से बात करनी चाहिए। लेकिन सरकार उल्टा उनके साथ टकराव कर रही है और कुछ नेता भी इसमें शामिल हो गए हैं। इस तरह की स्थिति नहीं होनी चाहिए।"<br /><br />#TirangaYatra #DilipGhosh #BJP #NationalUnity #VictoryCelebration #TeacherProtest #VikasBhavan #BengalTeachers #JobLoss #PoliticalProtest

Buy Now on CodeCanyon