भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम के इंडिया अलायंस के बिखरने वाले बयान को कांग्रेस के लिए आईना बताया है। शहजाद पूनावाला ने कहा, "वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कांग्रेस को सच का सामना करवाया है। इंडिया अलायंस किसी मिशन पर नहीं बना। केवल अपने-अपने भ्रष्टाचार, अपने कमीशन, अपनी महत्वाकांक्षा के लिए ये लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हुए हैं। इनके पास न नीति है न नेता न नियत है।"<br /><br />#ShahzadPoonawala#PChidambaram #IndiaAlliance #CongressExposed #ModiVsAll #OppositionUnity #CorruptionPolitics #MissionlessAlliance #INDIABloc #BJPvsCongress