Surprise Me!

.कोरम के अभाव में साधारण सभा स्थगित, फिर भी छाए बिजली - पानी के मुद्दे

2025-05-16 108 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. पंचायत समिति बस्सी सभागार में शुक्रवार को प्रधान इंदिरा देवी शर्मा की अध्यक्षता में अयोजित होने वाली साधारण सभा कोरम के अभाव में स्थगित कर आगामी 6 जून को प्रस्तावि कर दी , लेकिन बस्सी विधायक एवं जन प्रतिनिधियों ने बिजली , पानी सहित जनता से जुड़े हर मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उपखण्ड स्तरीय कई अधिकारियों ने जब जन प्रतिनिधियों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो गुस्साए विधायक लक्ष्मण मीना व जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा नेता रामकेश मीना ने कहा कि अधिकारियों को बस्सी में रहना है तो काम तो करना पही पड़ेगा, नहीं तो जनता सड़कों पर आजाएगी, धरना प्रदर्शन करेगी। इन्होंने यहां तक कह दिया कि अधिकारी आराम से अपनी तनख्वा तो उठा लेेते हैं,लेकिन जनता के कार्य करने में लापरवाही बरत रहे हैं, यह बर्दास्त नहीं होगा।<br />

Buy Now on CodeCanyon