नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 17 मई को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में पानी की नई पाइपलाइन योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने सिंगलपुर से CA ब्लॉक शिव मूर्ति चौक तक नई पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को जल संकट से राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता और महबूबा मुफ्ती के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए देशहित और राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा।<br />सीएम गुप्ता ने कहा, "लंबे समय से लोग पुरानी पाइपलाइन की वजह से परेशान थे, लेकिन अब नई पाइपलाइन बिछने से उन्हें राहत मिलेगी। हमारी सरकार जनता की भलाई के हर अधूरे कार्य को पूरा कर रही है, चाहे वो पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए अधूरे प्रोजेक्ट ही क्यों न हों।"<br />सीएम रेखा ने AAP और महबूबा मुफ्ती के बयानों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "देश की सुरक्षा को नौटंकी का विषय बनाना बेहद शर्मनाक है। मैंने देखा कि एक AAP महिला कार्यकर्ता चूड़ी निकालकर ड्रामा कर रही थी। चूड़ी महिलाओं के सम्मान और श्रृंगार का प्रतीक है, कायरता का नहीं। ऐसे कृत्यों से देश की जनता और हमारी सेना का अपमान होता है।"<br /><br />#Delhi #AAP #RekhaGupta