Surprise Me!

रघुनाथ मार्केट के व्यापारियों ने चीनी और तुर्किये उत्पादों को बेचने से किया इनकार

2025-05-18 39 Dailymotion

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: रघुनाथ मार्केट के व्यापारियों ने फैसला लिया है कि वे अब चीन और तुर्की से आने वाले किसी भी सामान को नहीं बेचेंगे। यह कदम देशभर में इन दोनों देशों के उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम को समर्थन देने के लिए उठाया गया है। व्यापार संघ के अध्यक्ष, महासचिव और पूर्व अध्यक्षों ने लोगों से अपील की है कि वे चीन और तुर्किये में बने सामानों को खरीदने से बचें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया है कि इन देशों के साथ सभी प्रकार के रिश्ते खत्म कर दिए जाएं और सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारियों का कहना है कि सरकार को अब और कड़े और साफ तौर पर असर दिखाने वाले कदम उठाने चाहिए।<br /><br />#BoycottChina #BoycottTurkey #BanChineseProducts #BanTurkeyGoods #SupportLocal #VocalForLocal #SayNoToChina #SayNoToTurkey #JammuProtest #RaghunathMarket #JammuTraders #TradeBanChina #TradeBanTurkey

Buy Now on CodeCanyon