Surprise Me!

ससुराल वालों ने ठुकराया तो Begusarai की नीलू को ‘जीविका योजना’ से मिला सहारा

2025-05-18 4 Dailymotion

बेगूसराय, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास और महिलाओं की इच्छाशक्ति ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया है और इसमें 'जीविका' योजना की बड़ी भूमिका रही है। इसका ताजा उदाहरण बिहार के बेगूसराय जिले का है जहां ससुराल से निकाली गई एक महिला के लिए जीविका योजना एक बड़े सहारे के रुप में सामने आई है और इस योजना के माध्यम से उसकी जिंदगी में बदलाव आया है। बेगूसराय का पचंबा 'जीविका दीदी' के सशक्तिकरण का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां शुरू किए गए जीविका सिलाई घर ने महिलाओं को संबल प्रदान किया है। ऐसी ही एक महिला नीलू हैं। इनका पति शराबी है, ससुराल वालों ने भी प्रताड़ित किया तो महिला अपने मायके में रहने आ गई। ससुराल में प्रताड़ित होने के कारण वह परेशान थी। लेकिन अब जीविका के सिलाई घर से वह न केवल आत्मनिर्भर हो गई है बल्कि आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है।<br /><br />#JeevikaDidi #WomenEmpowerment #Begusarai #Bihar #SkillIndia #SelfHelpGroups #RuralDevelopment #SewingCenter #LivelihoodPrograms #EconomicIndependence #Entrepreneurship

Buy Now on CodeCanyon