जोधपुर, राजस्थान: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बयानों पर पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूर्ण रूप से निराधार हैं। कांग्रेस ने हमेशा नकारात्मक राजनीति की है। मेरा निवेदन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना का सम्मान करना चाहिए। वहीं उन्होंने तुर्किये को लेकर कहा है कि देश में तुर्किये का विरोध जारी है। हमने तुर्किये की मदद की और उसने बदले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ दिया। एसआई भर्ती कैंसिल में आरएसएस पर लगे आरोपों को लेकर भी उन्होंने कहा है कि आरएसएस का इस भर्ती से कोई लेना देना नहीं है। वो राष्ट्रभक्त एक संगठन है। ऐसे आरोप पूर्ण रूप से निराधार हैं।<br /><br />#jogarampatel #rss #indianarmy #bjp #congress<br />