गुजरात: अहमदाबाद में चंदोला झील क्षेत्र में ध्वस्तीकरण कार्रवाई का दूसरा चरण आज शुरू हुआ। इससे पहले अधिकारियों ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी की जिसमें लोगों को नोटिस देना, क्षेत्र खाली कराना और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल था। यह कार्रवाई झील को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से की गई है।<br /> <br />#Gujarat #ChandolaLake #DemolitionDrive<br />#CityCleanUp #EvictionDrive #PublicSafety #LakeRestoration