Surprise Me!

Tariq Anwar ने Rahul Gandhi की तुलना Mir Jafar से किए जाने पर दी प्रतिक्रिया

2025-05-20 84 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने अमित मालवीय समेत अन्य बीजेपी नेताओं के राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करने पर कहा कि ये राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश है। सरकार लगातार अपनी नाकामी को छिपा रही है। सीजफायर हमारी विदेश नीति का फेल्योर है। वहीं विजय शाह पर कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने पर कहा कि विजय शाह के ऊपर कोर्ट ने संज्ञान जरूर लिया है लेकिन प्रधानमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर कार्रवाई को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि सरकार अपनी गलती को छिपाने के लिए ये सब कर रही है, हम चले थे विश्वगुरु बनने और अब हमारी तुलना पाकिस्तान से हो रही है। इसके अलावा बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि बिहार महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी बन गई है, कॉर्डिनेशन कमेटी ही तय करेगी कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी।<br /><br />#TariqAnwar #RahulGandhi #MirJafarControversy #BJPvsCongress #CeasefireDebate #ForeignPolicyFailure #VijayShahCase #JyotiMalhotraArrest #MediaFreedom #BiharMahagathbandhan #SeatSharing

Buy Now on CodeCanyon